आजमगढ़ में पकड़ा गया नाबालिक से छेड़खानी करने वाला
रिपोर्ट:आफताब आलम
बिंद्राबाजार आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी कला गांव निवासीनी 30 सितंबर 2022 को गंभीरपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरी नाबालिक बहन को किसी अज्ञात लड़के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना चल रही थी कि बुधवार 26 अप्रैल को उप निरीक्षक राजबहादुर यादव हमराहीओं के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि मुखबिर के द्वारा सूचना दिया गया की सितंबर माह में लड़की भगाने का दर्ज मुकदमे का आरोपी गोसाई की बाजार तिराहे पर कहीं जाने के फिराक में खड़े हैं जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव हम राहियों के साथ मुखबिर द्वारा बताए निशानदेही पर युक्त अभियुक्त सहित लड़की को पकड़कर पूछताछ किया तो अपना नाम गणेश विश्वकर्मा पुत्र रूद्र प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम बी 34 बटा 146 H3 सराय नंदन दशमी थाना भेलूपुर वाराणसी बताया गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस थाने लाकर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मा 0,न्यायालय भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनरीक्षक राजबहादुर यादव कांस्टेबल अभिषेक सिंह महिला कांस्टेबल किषिका श्रीवास्तव आदि रहे।