पुराने रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग*
मोहम्मद तालिब सिद्दीकी*
*कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजिहनी आईमा गोदाम गांव में शनिवार की शाम 7:00 बजे के लगभग पुराने रंजिश को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए एक पक्ष से सलीम का बेटा अबू बकर कई लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गया तो दूसरे पक्ष से अहमद कई लोगों को लेकर पहुंच गया है दोनों पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनके ऊपर फायरिंग की गई है हालांकि इस फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।