आजमगढ़:विशाल शुक्ला को बनाया गया भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अहरौला मंडल के मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद मोदनवाल के द्वारा आज पार्टी का विस्तार करते हुए विशाल शुक्ला को अहरौला मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया । जिससे उनके समर्थक और उनके चाहने वालो में खुशी का माहौल बना हुवा हैं ।।
वही जब विशाल शुक्ला से राजनीति में आने की बात पूछी गई की आप राजनीति में कैसे आए तो उन्होंने बताया की मैं जनता की सेवा और जनता के बीच में रहने के लिए राजनीति में आया हु मेरा यही उददेश रहेगा की मैं लोगो की ज्यादा से ज्यादा सेवा कर सकू और उनके बीच में रह सकू ।