एम्बुलेंस स्टाफ स्कूटी सवार महिला की जान बचाई
रिपोर्ट संजय सिंह बलिया
नगरा (बलिया)नगरा थाना क्षेत्र के अंतरगत परसिया से ताड़ीवाडॉ मार्ग में विसुरुफ गांव के समीप स्कूटी चालक महिला को पिकअप ने मारी टक्कर घाटना के बाद एक राहगिर संदीप यादव ने 108 पर लगभग 12:30 बजे एम्बुलेंस को फोन लगाया 10 मिनट बाद मौके पर एम्बुलेंस पहुंचकर एम्बुलेंस स्टाप ने घायल महिला को एम्बुलेंस में शिप्ट किया, घायल महिला का पहचान सरोज देवी पत्नी रविन्द्र निवासी बरौली के मूल निवासी है । इनकी हालात बहुत गम्भीर थी एम्बुलेंस के माध्यम से सी एच सी नगरा ले जाया गया एम्बुलेंस में मौजूद प्राथमिक उपचार EMT विधि चन्द चौहान ने घायल की स्थिति को देखते हुए ग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ में बैठे डाक्टर की में डॉ सुरेंद्र जी से सलाह लेकर प्राथमिक उपचार करते हुए सी एच सी नगरा भर्ती कराया वहीं उपस्थित डॉ शरद कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस स्टाप की तत्परता और उनका रास्ते मे प्राथमिक उपचार ही घायल महिला की जान बचायी जा सकी है, उन्होंने ने कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे घटनाओं में एम्बुलेंस स्टाप का महत्वपूर्ण योगदान है।