आजमगढ़ में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,एक की मौत साथी गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट;रोशन लाल
आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई(Two youths riding a bike were seriously injured after being hit by an unknown vehicle in Mehnagar police station area of Azamgarh district, both were being taken to the hospital for treatment that one youth died on the way)सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है,मेंहनगर के सुल्तानीपुर निवासी सभाजीत दुबे (36) बुधवार शाम अपने मित्र राजेंद्र पासवान (42) के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे,दोनों मेंहनगर के खरिहानी बाजार के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया,हादसे में सभाजीत और राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए(On information, the police and family members reached the spot. The injured were being taken to the Government Medical College for treatment when Sabhajit died on the way. Rajendra has been admitted to the hospital for treatment, Sabhajeet was the father of two sons. He used to maintain the family by driving a vehicle, after his death in a road accident there was chaos among the family members)सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे।घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही सभाजीत ने दम तोड़ दिया। राजेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,सभाजीत दो पुत्रों का पिता था। वह वाहन चलाकर का परिवार का भरण पोषण करता था,सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया,