गुंडा एक्ट के तहत पूर्व ब्लाक प्रमुख को किया गया जिला बदर

यूपी के जनपद मऊ में प्रशासन द्वारा लगातार गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर की कार्रवाई कर रहा है। गत दिनों डीएम ने जहां 16 लोगों को जिला बदर किया। इसी क्रम में बुधवार को अपर जिलाधिकारी भानूप्रताप सिंह ने बड़राव के पूर्व ब्लाक प्रमुख को गुंडा एक्ट के तहत छह माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की(In district Mau of UP, the district administration is continuously taking action under the Goonda Act. In the past days, where 16 people were transferred to the district by the DM. In this sequence, on Wednesday, Additional District Magistrate Bhanu Pratap Singh took action against the former block chief of Badrao for six months under the Gunda Act)अपर जिलाधिकारी ने घोसी कोतवाली क्षेत्र के बेलभद्रपुर गांव निवासी विद्युत यादव पुत्र स्व. रामधारी यादव के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम धारा 3 (1) के तहत 10 जनवरी,2011 को जारी कारण बताओ नोटिस की सुनवाई करते हुए जिलाबदर की कार्यवाही की। कार्यवाही के तहत अपर जिलाधिकारी ने इस संबंध में घोसी कोतवाल को इस संबंध में समस्त आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिया। साथ ही आदेश की एक प्रति पुलिस अधीक्षक को भेजा कि इस संबंध में जिले के सभी थानाध्यक्षों को इस संबंध में जानकारी दें। सपा नेता पर घोसी कोतवाली में कई अपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button