SDM ने मेहनगर कस्बे में सार्वजनिक शौचालय व नाले नालियों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट:आफताब आलम
मेहनगर आजमगढ़। उपजिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन ने मेहनगर कस्बे में आज पूरे दलबल के साथ कस्बे के नाले नालियों व सार्वजनिक शौचालयों का खुद जाकर के निरीक्षण किया साथ ही साथ उन्होंने सफाई व्यवस्था जहां पर ठीक नहीं थी वहां पर कल तक सफाई हो जाने का आदेश दिया(Sub-Divisional Officer Mehnagar Sant Ranjan personally inspected the drains, drains and public toilets in Mehnagar town with full force today, as well as he ordered to clean the places where the cleaning system was not good by tomorrow)बताते चलें कि आज दोपहर से ही उपजिलाधिकारी मेहनगर ने कस्बे में जाकर के एक-एक स्थानों पर जहां भी सार्वजनिक शौचालय हैं वहां पर जाकर के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और जहां पर सफाई व्यवस्था ठीक-ठाक नहीं पाई वहां पर डांट फटकार लगाई व कल तक सफाई हो जाने के लिए आदेश जारी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button