आजमगढ़:चोरी की घटना करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी के 115200 रुपये बरामद

आजमगढ़:चोरी की घटना करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी के 115200 रुपये बरामद, सिधारी थाना पुलिस में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को चोरी किए गए रूपयों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के

 

 

मुताबिक दिनांक 25.04.2024 को वादी मुकदमा अजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र आनन्द मोहन श्रीवास्तव साकिन 131 करतालपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना सिधारी पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी के इलेक्ट्रानिक शो रूम का ताला तोड़कर 01 एलईडी टीवी, 01 से 1.5 लाख रूपये नगद व मेडिकल की दुकान से 11 हजार रूपये नगद अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/2024 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।दिनांक 27.04.2024 को थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा नितीश चन्द्र पाण्डेय पुत्र जे. एन. पाण्डेय ग्राम मेंहनगर पोस्ट मेहनगर जिला आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 25.04.2024 की रात्रि मे ग्लोबल हास्पिटल के मेडिकल स्टोर के कैश काउंटर से 1 लाख 60 हजार रूपये अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 149/24 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर

 

 

विवेचना प्रारम्भ की गयी। सोमवार को थाना के उ0नि0 युगराज सिंह, व0उ0नि0 भगत सिंह व उ0नि0 मो0 शैफ मय हमराह को सूचना मिली कि 01 व्यक्ति शाहगढ़ बाजार के पास बाग मे एक व्यक्ति अवैध तमंचा के साथ मौजूद है। इस सूचना पर अभियुक्त सिद्धू चौहान पुत्र हरिश्चन्द चौहान निवासी चालिसवा थाना मुहम्मदाबाद गोहन जनपद मऊ उम्र करीब 32 वर्ष को 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 115200/- रुपये के साथ शाम लगभग 5 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 150/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

 

पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 23 व 24 अप्रैल की रात मे सिधारी मे मेडिकल व इलेक्ट्रानिक की दुकान से कुछ रूपये चोरी किये थे तथा ग्लोबल हास्पिटल से भी रूपये चोरी किये थे । ये पैसे उसी चोरी से सम्बन्धित है तथा शेष पैसे खर्च हो गये।

Related Articles

Back to top button