आजमगढ़:पुलिस ने युवती को अगवाकर जबरदस्ती शादी करने वाले अभियुक्त को देवरिया मोड़ से किया गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले मैंहनगर थाने की पुलिस ने:पुलिस ने युवती को अगवाकर जबरदस्ती शादी करने वाले अभियुक्त को देवरिया मोड़ से किया गिरफ्तार,वादी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त कवलदीप चौहान पुत्र नन्हकू चौहान ग्राम देवका जाही थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर द्वारा वादी की बहन को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले जाया गया, जिसके अभियुक्त का सहयोग मंशा पत्नी जयप्रकाश चौहान व अजय चौहान पुत्र अज्ञात ग्राम देवका जाही थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर द्वारा की गयी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में उ0नि0 शिवकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त कवलदीप चौहान पुत्र नन्हकू चौहान निवासी जाही देवका थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को देवरिया मोड़ हटवा के तरफ जाने वाली रोड के पास से समय करीब 13.35 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।