बलिया : आसमान से बरस रही आग, लू के थपेड़ों से स्कूली बच्चें परेशान

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

बैरिया, बलिया : आसमान से शोले बरस रहे है। इसके साथ चलने वाली पछुआ हवा वाली लू शरीर को झुलसा दे रही है। घर हो या बाहर, कहीं भी सुकून नहीं है। इस तपन से शरीर तमतमा जा रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक कड़ी धूप में उन्हें लाने और ले जाने में तपस्या कर रहे हैं। अभिभावक पीठ पर बच्चों का बैग और आगे बच्चे को लेकर उसे धूप से बचाने में अपनी शरीर झुलसा रहे हैं।

 

विद्यालयों के खुलने और बंद होने का टाइम तो बदल गया, लेकिन तपती दोपहरी में एक बजे स्कूल छूट रहा है, जो किसी आफत से कम नहीं है। फिर भी शिक्षा विभाग इसे अनदेखी कर रहा है। लगातार पारा चढ़ता जा रहा है। मंगलवार की दोपहर में पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी से तो हर कोई बेहाल है, लेकिन स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक इसकी मार से अधिक परेशान हैं। सुबह तो ठीक है, लेकिन दोपहर में हर दिन बच्चों को ले जाने में तप रहे हैं।अभिभावकों ने बताया कि बच्चों के लिए सबकुछ करना पड़ता है। उधर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ने हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी कर रखा है। उसमें साफ-साफ कहा गया है कि दिन में दस बजे के बाद आवश्यक हो तो घर से पूरी तैयारी के साथ बाहर निकले, अन्यथा घर से बाहर न निकले। बावजूद इसके प्राथमिक विद्यालयों के पठन-पाठन का समय बदला नहीं जा रहा है, जो अनहोनी को न्यौता देने जैसा है।

Related Articles

Back to top button