आजमगढ़ में तीन फेरी करने वाले हुवे जहर खुरानी के शिकार,एक की हालत गंभीर, तीनों जिला अस्पताल रिफर
रिपोर्ट:राहुल पांडे/राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाजार/गंभीरपुर /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाज़ार मेंहनगर मार्ग स्थित बहोरापुर मखदुमपुर मोड़ के करीब चटाई बेचने वालों के साथ दोपहर 2 बजे के लगभग अज्ञात व्यक्ति ने 3 फेरी करने वालों को कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की गोली पिलाकर रुपये लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मखदुमपुर मोड़ के करीब चटाई बेचने वाले व्यापारी एक किराए के मकान में मकदूमपुर मोड़ पर रह रहे है किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक में ओसिया जहर की गोली खिलाकर नगदी लेकर फरार हो गये।जिसमें रामबाबू उम्र 55 वर्ष, सचिन उम्र लगभग 21 वर्ष, समीर उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है सचिन और समीर की हालत कुछ ठीक है रामबाबू अभी भी भी उसी की हाल में सदर हॉस्पिटल में भर्ती है तीनों पीड़ित कानपुर जनपद निवासी हैं ग्राम शकरकांर कानपुर के रहने वाले है।