Azamgarh newsमंगरावां रायपुर के रहने वाले एक युवक की गुजरात में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला शव,परिजनों का कहना है यह आत्महत्या नहीं हत्या
रिपोर्ट:महेश
मोहमदपुर/आजमगढ़:थाना गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा मंगरावां में एक युवक जिसका नाम सिकंदर पुत्र अच्छेलाल ग्राम मगरावा थाना गंभीरपुर का रहने वाला युवक था वह गुजरात (वापी) में अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए गया हुआ था जहां पर किसी कंपनी में कार्यरत था उस कंपनी में फाइबर का कार्य होता था जिसमें ठेकेदार लालबिंद कुमार के पास ही सिकेन्दर कार्य करते थे सिकंदर के भाई साहिल ने बताया कि मेरी बात लगभग 1 हफ्ते से मेरे बड़े भैया सिकंदर से बात नहीं हुई है जब मैं उनसे बात करने की कोशिश करता हूं तो उनका फोन नहीं लगता है जब ठेकेदार लालबिंद से मेरी बात हुई तब उन्होंने बताया कि तुम्हारे भाई सिकंदर की तबीयत सही नहीं है मैंने ठेकेदार से कहा कि मेरी सिकंदर भैया से बात कराइए ठेकेदार ने बात नहीं कराई एक हफ्ते बाद सिकंदर की मौत की खबर आई, शुक्रवार को जैसे ही सिकंदर का शरीर मंगरावां रायपुर में पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया, ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहां की सिकंदर ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या की गई है जिसकी जांच की जाए,