चिलकहर क्षेत्र के औदि गांव के शहीद पीर बाबा के मजार पर माथा टेके-राजीव राय
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रसडा़ (बलिया)। लोकसभा घोसी सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजीव राय ने मंगलवार को रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के शहिद पीर बाबा औदि मजार पर माठा टेके। उसके बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय को ग्रामीणो ने फूल माला से स्वागत किया। इंडिया गठबंधन कि सरकार बनने के लिए दुआएं मागी लोकसभा चुनाव के लिए योजनाएं बनाई राजीव राय ने कहा कि आज देश भयंकर बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है। देश में सोना चांदी से लेकर सब्जी तक सब कुछ महंगा हो गया है। राजीव राय ने कहा कि अपने लोगों और मतदाताओं पर पूरा विश्वास है, कि घोसी लोकसभा चुनाव में जनता इस बार अपना आशीर्वाद हमें जरूर देगी। उन्होंने कहा कि घोसी लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी नेताओं ने ही विकास किया है।और आगे भी समाजवादी ही करेगा घोसी लोकसभा के प्रत्याशी राजीव राय ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व सांसद कल्पना राय जी के हम आदर्श पर चलने का काम करेंगे जो भी काम वंचित है उसको हम पूरा करने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संविधान बदलना चाहते हैं। और इसे लेकर 400 पार की रट लगा रहे हैं। मौका मिलते ही यह संविधान बदल देंगे इस मौके पर विजय शंकर यादव, विधानसभा अध्यक्ष रविंदर यादव, तौकीर अंसारी, जिला पंचायत सदस्य प्रभुनाथ यादव, सुशीला राजभर, मनोज राजभर, समर बहादुर यादव, गृजेश सिंह, मनोज राजभर, बेलाल कुरैशी, विश्वजीत यादव, खैरुल बशर, अमीन अंसारी व आदि लोग उपस्थित रहे।