बलिया पुलिस ने खोली 64 की हिस्ट्रीशीट, पढ़ें पूरी खबर
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बैरिया, बलिया : आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बैरिया पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 107 के तहत चार सौ मुकदमों में 4200 लोगों को पाबंद किया गया है। इसी तरह धारा 151 के तहत 184 मुकदमों में 329 लोगों को चलान किया गया है। 110 मिनी गुंडा एक्ट के क्रम में 325 मुकदमों में 325 लोगों को पाबंद किया गया है।
गुंडा एक्ट के 24 मुकदमों में 24 लोगों के खिलाफ कारवाई की गई है। 64 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। आर्म्स एक्ट के तहत 29 लोगों पर मुकदमा चलाया गया है। दफा 72 के अंतर्गत 72 लोगों पर कारवाई की गई है। उक्त की जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि 40 हजार 481 वाहनों की जांच की गई है।1181 वाहनों का चालान किया गया है, जबकि इस अवधि में वाहन चालान शुल्क के रूम में 08 लाख 14 हजार रुपये जमा कराया गया है।