बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, चालक की मौत, तीन गंभीर
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कस्बा के पचखोरा गड़वार नहर मार्ग पर काली मंदिर के पास बुधवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक महिला और दो युवक घायल हो गए। कार बेकाबू होकर खंभे से टकराकर नहर में पलट गई। जिसमें फंसे चालक की मौत हो गई।
कार चालक की पहचान गड़वार थाना क्षेत्र के मसहां निवासी प्रदीप कुमार मिश्रा (35) पुत्र भोला मिश्र के रूप में हुई। पचखोरा गड़वार नहर मार्ग पर काली मंदिर के पास बाइक में टक्कर मारकर कार खंभे से टकराकर नहर में पलट गई। लोगों ने कार से चालक को किसी तरह निकालकर स्थानीय सीएचसी पर लाया। यहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ कार की चपेट में आने से बाइक पर सवार रमिता देवी (60), रंजीत कुमार (20), सोनू (22) निवासी पकवाइनार को भी सीएचसी पर प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया