पूर्णिया में राजद ने जदयू को वोट ट्रांसफर करवाया, पप्पू यादव का बड़ा आरोप
RJD transferred votes to JD(U) in Purnia, Pappu Yadav's big allegation
बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में भले ही पूर्णिया में मतदान हो गया हो, लेकिन वहां से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की राजद के प्रति नाराजगी कम नहीं हो रही है।
पटना, 4 मई बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में भले ही पूर्णिया में मतदान हो गया हो, लेकिन वहां से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की राजद के प्रति नाराजगी कम नहीं हो रही है।
उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्णिया में राजद ने जदयू को वोट ट्रांसफर करवाया। पूर्णिया में राजद के लोगों ने इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश नहीं की।
राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि कटिहार में भी आप औपचारिकता निभाने गए। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब आप पांच-छह बार अन्य जगहों पर जा सकते हैं तो कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के लिए तीन बार क्यों नहीं आए?
उन्होंने आगे कहा कि अभी भी समय है। यदि कांग्रेस को सामने रखकर चुनाव लड़ा जाता है तो निश्चित तौर पर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यदि आज कांग्रेस बैकफुट पर रहेगी तो कोई भरोसा नहीं करेगा। यह देश का चुनाव है।
पूर्णिया सीट पर दूसरे चरण में चुनाव सम्पन्न हो चुका है। यहां जदयू से संतोष कुमार और राजद से बीमा भारती चुनावी मैदान में हैं।