आजमगढ़: पुलिस ने साइबर फ्राड के 45,000/- रूपये वापस कराया
Police recovered Rs. 45,000/- of cyber fraud
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़ : दिनांक 30.04.2024 को आवेदक प्रदीप सेठ पुत्र दीनदयाल सा0 जामीलपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के द्वारा NCRP Helpline 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराया गया कि आवेदक के खाते से 45000/- रूपये दिनांक 15.11.2023 को गलत खाता में चला गया था। जिसकी शिकायत संख्या 23103240033232 पंजीकृत हुआ जो पोर्टल के माध्य से उक्त धनराशि दिनांक 02.04.2024 को होल्ड हो गया था। आवेदक से सम्पर्क करने पर बताया गया कि साहब मैं भारतीय रेलवे में टेक्निशियन के पद पर बराबंकी में नौकरी करता हूँ।
आवेदक द्वारा कल दिनांक 03.05.2024 को थाना स्थानीय के साईबर डेस्क पर होल्ड पैसा वापस कराने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया जिसपर प्र0नि0 श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में मुझ क0आ0 रईस अंसारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से कटा हुआ कुल 45000/- रूपये वापस करा दिया गया।
दिनांक 03.05.2024 को कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए रईस अंसारी मय साईबर टीम थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते में कुल 45000/- रूपये वापस कराया गया।
महराजगंज थाने के प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्रा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए रईस अंसारी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़