माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियोग पंजीकृत।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज: थाना क्षेत्र के नंदना वार्ड पश्चिमी निवासी सुधीर मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय राम निरंजन न्यायालय देवरिया में प्रकीण प्रार्थना पत्र संख्या 591 को प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 156 ,3, के जा, फौ वाद दाखिल किया और बताया कि 28 अप्रैल 2023 को सुबह 10:30 भवानी गारमेंट्स बस स्टैंड के सामने आवश्यक कार्य से खड़ा था तभी पीछे से थाना क्षेत्र के ही राजपूर नौका टोला निवासी अमृता श्रीवास्तव पुत्री अजय श्रीवास्तव, अमित उर्फ प्रिंस श्रीवास्तव पुत्र अजय श्रीवास्तव एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट किया । जिसमें मैं अचेत होकर गिर पड़ा अचेत अवस्था में मेरे जेब से₹7000 हजार एवं गले से सोने की चेन निकाल कर लेकर चले गए।स्थानीय पुलिस की संवेदनहीनता के कारण प्रार्थी ने न्यायालय का शरण लिया जिसमें न्यायालय ने स्थानीय पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिया जिसमें पुलिस ने भा द की वीधारा 323,506,308 ,392 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया।