गेहूं खरीद पर बढा फोकस,तहसील मेंहनगर के उपजिलाधिकारी ने सभी सचिवों के साथ की बैठक
रिपोर्ट: आफताब आलम
उत्तरप्रदेश में किसानों को राहत देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गेहूं खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने हाल ही में खाद्य एवं रसद विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में गेहूं की खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की और इसकी समुचित व्यवस्था करते हुए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए है।
सोमवार को आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील सभागार में गेहूं की खरीद की प्रगति को लेकर सभी सचिवों की बैठक की गई।जिसमें उप जिलाधिकारी संत रंजन , एडीओ कोपरेटिव ओम प्रकाश पांडे तथा समस्त सचिव मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसडीएम मेंहनगर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सचिव गेहूं की सरकारी गोदामों पर 50 परसेंट का टारगेट पूरा करें उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो हमें सूचना दें उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद हर हाल में पूरा करें।
गेहूं खरीद तेज करने पर केंद्र का जोर
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद पर प्रदेश सरकार का ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार का भी विशेष ध्यान है,गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने बीते 24 अप्रैल को आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया कि प्रदेश में पंचायतों और आढ़तियों के माध्यम से भी गेहूं खरीदा जाए,आरएमएस के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों और आढ़तियों के माध्यम से एफ.ए.क्यू.गेहूं खरीद पर अन्य समितियों की भांति उन्हें नियमानुसार 27 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन देय होगा।