Azamgarh news: कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले के पवई थाने की पुलिस ने फूलपुर तहसील गेट के सामने से रविवार दिन में साढ़े 11बजे लईक अहमद नाम के अंतर्जनपदीय अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी क्षेत्र के शाहदुल्लाहपुर गांव का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश के अनुपालन में वांछित अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही पवई पुलिस को जरिए मुखबिर यह सूचना मिली कि सन 2021में साहदुल्लाहपुर गांव में अनवार अहमद के ऊपर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी लईक अहमद पुत्र वहीद फूलपुर तहसील के गेट के सामने खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा।सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर पवन सिंह पुलिस बल के साथ वहा पहुंच कर लईक को दबोच लिया और थाने ले आए।दोपहर बाद पुलिस द्वारा उसका चालान कर दिया गया। लईक के ऊपर पवई थाने में हत्या के प्रयास बलवा आदि के पांच अभियोग तथा जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है।2022में उसके ऊपर गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही भी पवई पुलिस कर चुकी है।