आजमगढ़:शराब की दुकानें से लेकर मिलावट खोरों को लेकर नियमित चलाते रहे अभियान:उप जिला अधिकारी संत रंजन
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी संत रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, आबकारी एक्साइज स्पेक्टर के साथ की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई।इसमेें विभागों की कार्यों की समीक्षा कर खामियों को उप जिला अधिकारी संत रंजन ने दूर करने का निर्देश देते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाते रहने को कहा। बैठक के दौरान एक्साइज इंस्पेक्टर अधिकारी ने बताया कि माह मई मे 11.5 परसेंट बिक्री बढ़ गई है। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान की जानकारी ली। उप जिलाधिकारी ने शराब एवं बीयर की दुकानों पर नियमित निरीक्षण करते रहने एवं अवैध तथा नकली शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया।