ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ सनातन पाण्डेय के समर्थन में कोटवा नारायणपुर उजियार भरौली मे किया जनसंपर्क

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया लोकसभा के प्रत्याशी श्री सनातन पाण्डेय के समर्थन में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के द्वारा उजियार कोटवा नारायणपुर सरया भरौली आदि गांव में संपर्क करने के बाद एक नुकड़ सभा का आयोजन सरया प्रधान मुकेश तिवारी के दरवाजे पर संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित लोगों ने श्री सनातन पाण्डेय को अधिक से अधिक मतों से जीतने की अपील की उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सनातन सम्मान को बचाने के लिए सनातन पांडे की जीत जरूरी है इस अवसर पर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्रा दयाशंकर तिवारी सुधीर तिवारी ओम प्रकाश पाण्डेय रत्नाकर दुबे सत्येंद्र पाण्डेय रिंकू पाण्डेय अमरनाथ तिवारी दयाशंकर तिवारी राजू दुबे राहुल तिवारी, विजय राय शेरपुर, सिंटू राय, राकेश तिवारी, जयप्रकाश उपाध्याय भरौली, चंद्र बोस राय नारायणपुर, कल्लू राय,सहित सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण बंधु एवं अन्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button