Azamgarh news:गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मैगापुर गांव के पास दिन के 2:00 बजे के आसपास गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मुबारकपुर थानाध्यक्ष व बनकट पुलिस चौकी इंचार्ज के अलावा फील्ड यूनिट के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, और अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त में जुट गए हैं, जानकारी के मुताबिक बनकट पुलिस चौकी से लगभग 2 किलोमीटर दूर मैगापुर गांव निवासी दूधनाथ यादव के गेहूं के खेत में अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने देखा, अज्ञात युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही अज्ञात युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया से लेकर अन्य संसाधन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है ।