बीड़ी मजदूर कल्याण समिति ने मनाया मजदूर दिवस
आजमगढ़:असंगठित बीड़ी मजदूर कल्याण समिति के तत्वाधान में नगर स्थित तकिया चकला पहाड़पुर में स्वर्गीय कामरेड कत वारु प्रसाद गौड़ के आवास पर मजदूर दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य कल्पनाथ सिंह ने की एवं संचालन कैलाश प्रसाद गौड़ ने किया। सर्वप्रथम आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे व साहित्यकार नामी चिरैयाकोटी मजदूर नेता स्वर्गीय कत वारु प्रसाद गौड़ के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मजदूर दिवस पर मजदूरों के कल्याण संबंधी कार्य किया जाना चाहिए। मजदूरों के परिवार की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर साहित्यकार नामी चिरैयाकोटी ने रचना पढी ठोकरें आज खाते हैं मजदूर हम खून अपना बहाते हैं मजदूर हम। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंतराज यादव अजय सिंह सूर्यभान मौर्य लक्ष्मण गोड राजू गौड़ रामचंद्र यादव सुरजीत उत्तम सीमा उषा गौड़ सुनीता गौड़ कामिनी गुप्ता माधुरी देवी सहित काफी संख्या में बीड़ी मजदूर महिलाएं उपस्थित रही