आजमगढ़:बाबा रघुबर दास की स्मृति में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ कविसम्मेलन
गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखने के लिए होता है कवि सम्मेलन,मुख्य अतिथि डॉक्टर पुरंजय कुमार चंदेल
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़
आजमगढ़ जिला के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के परसुरामपुर बाजार में स्थित बी आर डी इंटर कालेज के प्रांगण में बाबा रघुबर दास की स्मृति में कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे परदेश के कोने कोने से कवि कवित्रियों ने भाग लेकर अपनी रचना प्रस्तुत करके कवि सम्मेलन में चार चांद लगा दिया।इस मौके पर कवियों को पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में हास्य रस के कवी रफीक गड़बड़ ने अपनी रचना से श्रोताओं को खूब हसाया।तो मलिका तरन्नुम और मैकश आजमी ने अपनी गजल पेश करके लोगों की भूली बिसरी प्रेम कहानी की यादें ताजा करदिया।इनके अलावा पुष्पेंद्र प्रेमी उन्नाव कृष्ण कुमार मौर्य सरल लखनऊ उदयभान पांडे मुकेशा नंद लखनऊ पियूष सागर मनीष मगन इटावा जयहिंद आदि कवियों ने अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को भाव विहोर कर दिया। इस मौके पर आयोजक समित ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।