आजमगढ़:प्रधान प्रतिनिधि फुलेश विशाल राजभर का केक काटकर मना जन्म दिन
रिपोर्ट।शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:विकास खंड मार्टिनगंज के फुलेश गांव में प्रधान प्रतिनिधि विशाल राजभर का 30वां जन्मोत्सव उनके आवास पर सपा जनों एवम ग्रामीणों की उपस्थिती में बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में केक काटकर कर्तल ध्वनि के बीच मनाया गया
और लोगों का मुह मीठा कराया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक कमलाकांत राजभर, चंद्रकांत राजभर ऐडवोकेट, देवगौड़ा, प्रमोद राजभर, जगदीप यादव, प्रभात राजभर,इंद्रपाल, सुरेश,रामदवर, गंगा प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।