जनपद न्यायधीश बलिया श्री अशोक कुमार सिंह सप्तम अपर जनपद न्यायधीश सीजे एम बलिया शांभवी यादव आदि ने सिविल कोर्ट रसड़ा बलिया का निरीक्षण किया

5 सीटेड शौचालय दो जगहों पर लगाने आर ओ प्लांट लगाने गाडियो को हटाने फल व्यवसायी को हटाने का निर्देश नगर पालिका परिषद को दिया

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

रसड़ा (बलिया)। अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा बलिया के बैनर तले पुरुष महिला शौचालय की व्यवस्था करने पीने का पानी की व्यवस्था करने कोतवाली पुलिस द्वारा सीज की गई गाडियो को हटाने आदि मूलभूत समस्याओं को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहने पर जनपद न्यायधीश बलिया ने गंभीरता लेकर जल्द समस्याओं का समाधान होने पर अधिवक्ताओं व वादकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। ज्ञातव्य हो कि अधिवक्ता बार एसोसिएशन ने उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए विगत शुक्रवार और शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था। पीठासीन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार सिंह के आश्वासन पर कि उपरोक्त समस्या मूलभूत समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाएगा।विगत शनिवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन ने आंदोलन वापस ले लिया था न्यायिक कार्य से विरत रहने पर जनपद न्यायधीश बलिया ने इसे गंभीरता से लिया और सोमवार को सायंकाल जनपद न्यायधीश बलिया श्री अशोक कुमार सिंह सप्तम अपर जनपद न्यायधीश सीजे एम बलिया शांभवी यादव आदि ने सिविल कोर्ट रसड़ा बलिया का निरीक्षण किया। तथा 5 सीटेड शौचालय दो जगहों पर लगाने आर ओ प्लांट लगाने गाडियो को हटाने फल व्यवसायी को हटाने का निर्देश नगर पालिका परिषद को दिया।

Related Articles

Back to top button