आजमगढ़ में शादी में जा रही महिला से उचक्को ने आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के रुदरी मोड़ के पास भतीजी की शादी में जा रही महिला से उचक्कों ने आभूषण व नगदी उड़ा लिए। बहन के घर जानकारी होने पर महिला के होश उड़ गए पुलिस को सूचना दिया।रौनापार थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी सुमन देवी अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थी कि वही रानी की सराय से टेंपो से नत्थूपुर घर जाते समय अज्ञात महिलाओं ने उसके पास से नकदी व आभूषण चुरा लिया। जानकारी उसे घर जाने पर हुई पीड़ित महिला ने बताया कि रुदरी मोड़ से टेंपू पर बैठी रास्ते में तीन महिलाएं और भी उस टेंपो में सवार हुई लेकिन कुछ दूरी पर जाने पर वह टैंपू से उतर गई महिला ने बताया कि उसे शक है कि उन्हीं महिलाओं ने उसके नकदी को चुराया है क्योंकि वह जब घर पहुंची तो उसने देखा तो गायब था उसमें 47 सो रुपए और अंगूठी चैनआदि गायब थे जानकारी होने पर उसके होश उड़ गए और तुरंत महिला ने थाने पर सूचना दिया ।