Azamgarh news:समाजसेवी ने अपनी पैतृक संपत्ति बुद्ध पूर्णिमा पर किया दान

रिपोर्ट:रज्जाक अंसारी
अतरौलिया आज़मगढ़।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड विकास खंड कोयलसा के मोलनापुर नथंपत्ति गांव निवासी बौद्ध धर्म प्रचारक समाजसेवी दिवाकर मौर्या द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज सायं 4:00 बजे के करीब अपनी पैतृक संपत्ति को बुद्ध आनन्द विहार के नाम से दान कर दिया गया साथ ही बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध आनंद विहार का शिलान्यास भी किया गया बौद्ध धर्म प्रचारक नवमी मौर्य ने बताया कि हम चंद्रगुप्त मौर्य के वंशज हैं अशोक सम्राट के आदर्शों पर चलने वाला हमारा वंश बौद्ध धर्म के प्रचार का हम सभी ने संकल्प लिया है कि जन-जन को बौद्ध धर्म से जोड़कर स्वच्छ समाज का निर्माण करेंगे बौद्ध धर्म प्रचारक दिवाकर मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बौद्ध धर्म के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म एक ऐसा धर्म है जो समाज को जोड़ने का काम करता है इस धर्म ने जात पात की खाई को पाटने का काम किया है ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाने का काम किया है समतामूलक समाज का निर्माण बौद्ध धर्म ने ही किया है हम बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए अपने पैतृक संपत्ति मैं ही बुद्ध जी की मूर्ति का शिलान्यास करेंगे और उनका एक भव्य बुद्ध आनंद विहार की स्थापना करेंगे इसका मुख्य उद्देश्य है कि यहां पर सामाजिक सरोकार संबंधित कार्य भी किए जाएंगे जैसे गरीब बच्चियों की शादी विवाह ग्राम सभा की बैठक सहित अनेक कार्य इस बौद्ध आनंद विहार में किया जाएगा इसका निर्माण जन सहयोग के द्वारा किया जा रहा है यहां पर छात्रों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाएगी और पुस्तकालय का भी निर्माण कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र के छात्र पढ़ाई के प्रति उन्मुख होकर अपना और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल कर सकें इस अवसर पर आसपास जिले के धर्म प्रचारक ने भी अपने विचार रखे जौनपुर के विजय बहादुर यादव रामधनी मौर्य सनी यादव पाल यादव यशवंत गणेश श्याम वाली दिनेश मौर्या हरेंद्र मौर्य प्रिंस मौर्य अशोक मौर्य पिंटू सुभावती शीला पूजा परमिला संगीता आरती पूजा सपना ज्योति सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button