अक्षय तृतीया पर संभावित बाल विवाह के रोकथाम हेतु टास्कफोर्स की हुई बैठक
रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह” बिट्टू जी” ब्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स
बलिया।अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अक्षय तृतीया पर सम्भावित बाल विवाह के रोकथाम हेतु बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई l जिसमें महोदय द्वारा सभी स्टेक होल्डर्स को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में बाल विवाह नहीं होनी चाहिए, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों संबधी व्यापक जन जागरूकता सभी स्टेक होल्डर्स अपने – अपने स्तर से करना सुनिश्चित करें l और यदि किसी को बाल विवाह की सूचना मिलती है तो उसे ससमय टोल फ्री नम्बर 1098,112 से या महिला हेल्पलाइन नंबर 8081721599 जिला प्रोबेशन कार्यालय या संबधित थाने को तत्काल अवगत कराएं l व्यापक प्रचार प्रसार एवं सूचना देने के लिए आगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, एएनएम, रोजगार सेवक, सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं स्कूल के शिक्षक की भूमिका निर्धारित की जाती है l