Azamgarh news:न्यायालय में गवाही ना देने के लिए धमकी देने आए युवकों ने नाबालिका से किया छेड़खानी का प्रयास,शोर करने पर जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत अंजान शहीद बाजार की रहने वाली आकांक्षा पुत्र गुड्डू कनौजिया उम्र 16 वर्ष ने जीयनपुर कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अंजान शहीद बाजार के ही रहने वाले अहमद पुत्र अफजल शाहबाज पुत्र अजमल समीर पुत्र शाहनवाज काशिफ पुत्र सुल्तान अरमान पुत्र लल्लू अब्दुल रहमान पुत्र इसरार अहमद ने 3 मई 2023 को दिन में लगभग 3:00 बजे जब मैं अपने फूफेरे भाई नीतीश के साथ सम्मो माई स्थान पर बैठे बैंक खुलने का इंतजार कर रही थी क्योंकि उस समय बैंक का लंच हो गया था जब मैं स्थान पर बैठी थी उसी समय यह लोग आए शाहनवाज के भाई अब्दुल रहमान के खिलाफ न्यायालय में गवाही ना देने की बात करने लगे मेरे मना करने पर उन लोगों ने मुझे गंदी गंदी गालियां दिए और मारे पीटे गंदी नियत से हाथ पकड़कर खींचने लगे मेरे शोर मचाने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गएl प्रार्थना पत्र पर जीयनपुर कोतवाली में धारा 34, 504, 506, 354, 7,8,3(1)द 3 (1)ध 3(2)vaके तहत मुकदमा दर्ज किया है