Azamgarh news: सड़क पर बह रहा है गंदा पानी,राहगीर परेशान
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
आजमगढ़ जिले के तहसील लालगंज क्षेत्र के ग्रामसभा रसूलपुर जयद्रथ गोसाई की बाजार में रोड पर बह रहा है गंदे नाले का पानी दर्जनभर स्कूल के बच्चों वह रोड पर आने जाने वालों को हो रही है परेशानी ग्राम वासियों व बाजार वासियों ने ग्राम प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारियों पत्रक के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई लेकिन खंड विकास अधिकारी काम करवाना तो दूर मौके का निरीक्षण करने तक नहीं आए ग्राम वासियों में आक्रोश बना हुआ है. जानकारी के अनुसार गोसाई की बाजार रसूलपुर आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना नाला लगभग 6 महीने से जाम होने से नाले का गंदा पानी मेन रोड पर आ रहा है बाजार वासियों ने कई बार ग्राम प्रधान ,ग्राम विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर युक्त नाले को साफ करवाने के लिए आग्रह किया खंड विकास अधिकारी अदालतों की तरह तारीख पर तारीख देकर बाजार वासियों को आश्वासन देते रहे लेकिन आज तक ना तो कोई सफाई कर्मी आया और ना तो निरीक्षण के लिए खंड विकास अधिकारी आए नाली के गंदे पानी से लगभग दर्जनों विद्यालय के बच्चों सहित बाजार वासियों एवं राहगीरों लिए आने जाने में गुजरने वाले वाहनों से गंदे पानी के छोटे से लोगों के कपड़े खराब हो जा रहे हैं आए दिन बाइक ,साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं । गांव निवासी लक्ष्मी गुप्ता, सुभाष सिंह, जवाहिर मौर्य दुर्गा बरनवाल, लक्ष्मी गुप्ता, उमेश राय ,उमा तिवारी, जवाहिर चौरसिया ,दिल शेर अली ,श्याम सिंह, हीरा चौरसिया ,हरिहर चौहान सहित अन्य ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द नाली का निर्माण हो जिससे इस समस्या का निदान हो।