आजमगढ़: क्रिकेट खेलने के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे
रिपोर्ट:विपिन सिंह
आजमगढ़: निजामाबाद थाना के फरिहां दक्षिण बस्ती गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया। बच्चों के इस विवाद को लेकर बड़ों में जम कर लाठी डंडा चल गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए।फरिहां दक्षिण बस्ती में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों के बीच विवाद हो गया। जिसकी जानकारी होते ही बच्चो के परिजन मौके पर जुट गए। दोनों पक्षों से कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में बात बढ़ गई और लाठी-डंडा निकल गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लठी-डंडा व लातघुसों से हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से अखिलेश, सनी कुमार, विमल, गीता, प्रमिला आदि घायल हो गए। मामला बढ़ता गया तो किसी ने सूचना पुलिस को दे दिया। सूचना पर यूपी 112 टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने साथ फरिहां चौकी पर लायी। जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी चली, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।