आजमगढ़ में निमंत्रण करने आए युवक की बाइक चोरी
रिपोर्ट:राकेशश्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत नूरुद्दीनपुर हिंदू पट्टी मैं अपने दोस्त के बहन की शादी में निमंत्रण करने आए युवक संजीव मौर्य पुत्र विजय कुमार मौर्य ग्राम सम्मोपुर थाना बरदह आजमगढ़ के रहने वाले की हीरो एक स्प्लेंडर प्लस जिसका नंबर यूपी 50 BM 3481 हवाई खड़ी की गई थी रात्रि 12:00 जब खोजा गया तो मोटरसाइकिल गायब मिली जिसको कई जगह खोजा गया लेकिन नहीं मिला हार मान कर प्रार्थी संजीव मौर्य अपना प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली आया जिसके प्रार्थना पत्र पर जीयनपुर कोतवाली ने धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया है