जब बच्चे को जन्म दिया महतारी तब एंबुलेंस में गूंज उठी किलकारी एंबुलेंस कर्मियों की हुई खूब प्रशंसा
मामला आजमगढ़ जिला के अतरौलिया ब्लॉक का
एम्बुलेंस सेवा पर काल मिलने के बाद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट महिला के घर पहुंचे प्रसव पीड़ा से तड़प रही प्रसूति महिला की हालत बहुत नाजुक थी रास्ते में महिला की हालत और बिगड़ने लगी ऐसे में महिला और बच्चा दोनों को बचाने के लिए एंबुलेंस में तैनात ईएमटी और पायलट ने महिला से इजाजत लेकर रास्ते से एंबुलेंस किनारे लगाकर डिलीवरी करा दी
आज दिन शुक्रवार सुबह 8:37 पर सीएचसी अतरौलिया की एंबुलेंस संख्या UP32BG9464 पर एंबुलेंस सेवा हेतु लखनऊ से आईडी प्राप्त हुआ जिसमें मरीज की फुल टाइम डिलीवरी केस था एंबुलेंस चालक तुरंत एंबुलेंस लेकर मरीज की घर के लिए निकल पड़ा लगभग 10 से 15 मिनट में एम्बुलेंस अहरौला थाना अंतर्गत गोपाली पट्टी गांव निवासिनी प्रसूति महिला संगीता उम्र 24 वर्ष के घर पहुंची मरीज को लेकर के एम्बुलेंस सीएचसी अहरौला के लिए निकल पड़ी रास्ते में मरीज की प्रसव पीड़ा बढ़ने की वजह से एंबुलेंस को सड़क किनारे लगाकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अरुण कुमार चौधरी ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कर दिया प्रसव के पश्चात जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला अस्पताल में भर्ती कराया गया ईएमटी अरुण कुमार चौधरी और पायलट तौकीर अहमद ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया जिससे प्रसूति महिला के परिजनों एवं अस्पताल कर्मचारियों ने उनके इस कार्य के लिए उनकी खूब प्रशंसा किया