आजमगढ़:दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार
Accused accused of rape arrested
आजमगढ़: गम्भीरपुर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादी मुकदमा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ ने दिनांक 09.05.24 को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी मंदीप चौहान उर्फ फक्कड़ s/oरमेश चौहान उम्र -19 वर्ष निवासी ग्राम रंगडीह थाना सरायमीर जिला आजमगढ़
द्वारा वादी की लड़की उम्र 16 वर्ष शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना जिससे वादी की लड़की के 05 या 06 माह से गर्भवती होने व शादी करने की बात पर अभियुक्त द्वारा इन्कार कर दिया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 163/2024 धारा 376 IPC व 3./4 पास्को एक्ट व एंव 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम मंदीप चौहान उर्फ फक्कड़ s/oरमेश चौहान उम्र -19 वर्ष निवासी ग्राम रंगडीह थाना सरायमीर
जिला आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना स0पु0अ0 /क्षेत्राधिकारी सदर आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है, शनिवार को थानाध्यक्ष गम्भीरपुर बसंत लाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मंदीप चौहान उर्फ फक्कड़ s/oरमेश चौहान उम्र -19 वर्ष निवासी ग्राम रंगडीह थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ को फरिहा तिराहे के पास से समय करीब 10.05 बजे सुबह में गिरफ्तार कर लिया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।