महिलाओं के रोग, पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन संपन्न
Conducted a detailed lecture on women's disease, Polycystic Ovarian Syndrome (PCOS).

रिपोर्ट:रोशन लाल
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हिम्मतगंज प्रयागराज हकीम अहमद हुसैन उस्मानी ऑडिटोरियम हॉल में आज शनिवार 11 मई 2024 को पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम
विषय के संबंध में
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की सहायक प्रोफेसर डाॅ. अयमन अब्बासी ने बहुत अच्छा व्याख्यान दिया। डॉक्टर के पास स्त्री रोग विज्ञान में व्यापक विशेषज्ञता है।
आपने कहा कि यह बीमारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और आजकल पतली लड़कियां भी इस बीमारी से पीड़ित हो रही हैं। यह रोग महिलाओं में अपरिपक्व अंडाशय पुटिका का कारण बनता है.
इस के अनुचित वितरण के कारण सिस्ट बनते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप हार्मोन का असंतुलन होता है।
अनियमित माहवारी, चेहरे पर बालों का उपज, मुंहासे निकलना, बालों का झड़ना आदि।
आपने इस रोग के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा इस रोग से बचने के उपाय बताए उदाहरण के तौर पर
वजन कम करने, आहार में प्रोटीनऔर फाइबर का भरपूर सेवन करने और सेब, अनार, पपीता, गाजर, चुकंदर आदि जैसे एंटी ऑक्सीडेंट गुणों वाले फलों और सब्जियों का उपयोग करने के महत्व पर प्रकाश डाला ।.
उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आलोक में उपचार का बहुत अच्छे से बताया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री. वसीम अहमद ने उनका स्वागत किया। कबला एवं महिला विभाग अध्यक्ष डाॅ. खुर्शीद आलम के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और अयमन अब्बासी का परिचय कराया गया.
अकादमिक समिति के अध्यक्ष प्रो. इरफान अहमद ने अयमन अब्बासी का शुक्रिया अदा किया. इस अवसर पर अधिकतर शिक्षक एवं सभी विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।



