आजमगढ़:दो प्रधान के घरों में चोरी

Azamgarh: Two principals' houses robbed

रिपोर्ट: रिंकू चौहान

मार्टिनगंज बरदह थाना के अन्तरगत ग्राम सभा सतैनी में बीती रात चोरों ने 2 घरों में ताला तोडकर नगदी समेत जेवर चुरा ले गए ग्राम सभा सतैनी के ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव (प्रहलाद यादव) जो वर्तमान में प्रधान है।

 

 

 

व चाचा पूर्व प्रधान कल्पनाथ यादव के घर 4 थान जेवर व घर के कागजात उठा ले गए और वहीं ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव के से 13 थान जेवर को 20हजार कैश किया शाप परिवार वालो को सुबह 6 बजे के लगभग पाता चला तुरन्त डायल 112 पर फोन किया गया बरदह थाना को सूचित किया गया मौके पर पुलिस बल व स्वान दल फॉरेंसिक बैंन मौके पर पहुंचकर जांच प्रताल की प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौर्य से पूछने पर पता चला कि जांच पड़ताल में पुलिस लगी है चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा बताते चलें कि दोनों प्रधान का घर सटा हुआ है।

 

 

 

 

भूतपूर्व प्रधान कल्पना यादव के घर से गोदरेज की अलमारी सहित लॉकेट चार स्थान जेवर जमीन का पूरा कागजात गोदरेज अलमारी सहित उठा ले गए घर के पीछे से चैनल का ताला तोड़कर घर में घुसे थे और मेंन गेट खोलकर सारा सामान लेकर गए वर्तमान में प्रधान रविंदर यादव के घर से 13 स्थान गहना और नगदी₹20000 की चोरी हुई है बरदह थाने में वर्तमान प्रधान रविंद्र यादव ने तहरीर दिया

Related Articles

Back to top button