Azamgarh news:गंभीरपुर थाने में भोजनालय भवन का सीओ सदर (सहायक पुलिस अधीक्षक)शक्ति मोहन अवस्थी की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन
आजमगढ़ न्यूज़
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़।गंभीरपुर थाना परिसर में बने नवनिर्मित भोजनालय भवन (मेश)का उद्घाटन रविवार शाम सीओ सदर (सहायक पुलिस अधीक्षक) शक्ति मोहन अवस्थी की उपस्थिति में आशीष कुमार कांस्टेबल ने फीता काटकर किया।जनपद के गंभीरपुर थाने में पहली बार पुलिसकर्मियों के लिए इस तरह सुसज्जित भोजनालय भवन का निर्माण करवाया गयाइस अवसर पर सी ओ सदर ने ने कहाकि नवनिर्मित भोजनालय भवन बनाने से पुलिसकर्मियों को सुविधा भोजन बनाने व भोजन करने के लिए सुविधा मिलेगी। जनता के सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहने वाले पुलिसकर्मियों को सुसज्जित भोजनालय बनने से उनका हौसला और बढ़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय के इस कार्य की सरहना की।मौके पर कांस्टेबल महेंद्र कुमार, ज्ञान यादव,आनंद पांडे, खरवार,महेंद्र कुमार,चंद्रजीत, आशीष, सुशील यादव,रामचंद्र यादव, विजय यादव,स्वप्निल सक्सेना, गरिमा सिंह, शाहिना खातून, कृषिका श्रीवास्तव समेत सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।