नौ वर्ष पूर्व की घटना, आज आरोपी हुआ गिरफ्तार

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बैरिया (बलिया)। राजस्व निरीक्षक के नौकरी के नाम पर 9 वर्ष पूर्व 14 लाख रुपए ठगी की घटना के सह आरोपी अभिषेक राय पुत्र योगेंद्र राय निवासी हरसेनपुर नंबर 2 वार्ड संख्या 31 एमपी आर्यन स्कूल लक्ष्मी चौराहा गोरखपुर थाना गुलरिया से बैरिया पुलिस द्वारा सोमवार को गिरफ्तार कर मंगलवार को बैरिया थाने लाया गया है।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जवाहर टोला निवासी कमलेश यादव द्वारा उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश पर उक्त गिरफ्तारी की गई है। इससे पूर्व आरोपी के भाई शशिकांत राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एसएचओ ने बताया कि आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद अभिषेक राय को न्यायालय के सुपुर्द किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button