घोसी के युवा व्यापारी रुद्रप्रताप सिंह घोसी अप्रोच मार्ग की खराब सड़क बनी मौत का कारण।

रिपोर्ट अशोक श्रीवास्तव

घोसी।घोसीकोतवाली क्षेत्र के तिलई बुजुर्ग गांव के समीप फोर लेन एप्रोच मार्ग पर कई मानस खराब सड़क की बिखरी गिट्टियों पर मोटर साईकिल के फिसलने के कारण सोमवार की देर शाम एक 37 वर्षीय व्यक्ति के ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गये।जिन्हें लोगों ने एक निजी चिकित्सालय में ईलाज हेतु भर्ती कराया ।जहाँ से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी।इधर ट्रैक्टर ट्राली के चालक गाड़ी छोड़कर मौक़े से भाग निकला। जिसे घोसी कोतवाली पुलिस कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाई कर रही है।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के अरियासो गांव के मूल निवासी के साथ मुरादाबाद के कमिश्नर अनिंजय सिंह के चचेरे भाई एवं घोसी नगर के चकभीखमपुर मोड़ निकट नेशनल हाइवे प्लास्टिक फर्नीचर की दुकान संचालित करने वाले 37 वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह पुत्र दुर्ग विजय सिंह सोमवार की देर शाम को अपने साथी बलिया जिले के बेल्थरा रोड के मूल निवासी एवं वर्तमान में ओरियंटल रोड निवासी अबुल हसन उर्फ़ मुन्ना बैटरी के साथ मार्बल के दुकानदार को बकाया पैसा देने गये।जहाँ घोसी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने गये।परन्तु पेट्रोल नहीं मिलने पर गाड़ी चला रहे अबुल हसन उर्फ़ मुन्ना बैटरी ने गाड़ी को मोड़कर लाखीपुर पेट्रोल पम्प पर जाने लगे ।अभी तिलई बुजुर्ग गांव के समीप फोर लेन एप्रोच मार्ग पर ही पहुचे थे कि खराब सड़क की बिखरी गिट्टियों से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई।दोनों लोग गिर गये।पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।जिससे रुद्र प्रताप सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये।लोगों ने प्राथमिक उपचार हेतु एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया परन्तु स्थित गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।जहाँ से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था ।बड़ा भाई रामकिंकर सिंह आईडीबीआई बैंक मुंबई में प्रबंधक एवं दूसरा भाई अमित सिंह इनफोसिस कम्पनी कलकत्ता में हेड आफ डिपार्टमेंट है।मृतक अपने पीछे पिता दुर्ग विजय सिंह, पत्नी शिवानी सिंह,पुत्र आदित्य प्रताप सिंह (4) एवं पुत्री माही सिंह (6) के साथ भाई रामकिंकर सिंह, अमित सिंह एवं अन्य परिवार को छोड़ गया है। जिनका रोते रोते बुरा हाल है ।

Related Articles

Back to top button