ब्रेकिंग आजमगढ़:पहला रुझान आया सामने जानिए आजमगढ़, आजमतगढ़, मुबारकपुर, मेहनगर, लालगंज, मार्टिनगंज मे कौन है किससे आगे
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
ब्रेकिंग :: नगर निकाय मतगणना में आज प्रथम राउंड की मतगणना समाप्त होने पर अजमतगढ़ नगर पंचायत से ललिता अजय साहनी 21 वोटों से आगे चल रही हैंl ललिता साहनी को कुल 551 वोट नीतू जायसवाल को 530 वोट सारिका जायसवाल को316 वोट मिला है
बिलरियागंज नगर पालिका में समाजवादी पार्टी 400 वोटों से आगे दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी तो तीसरे पर दौड़ रहा कमल का फूल,
जीयनपुर नगर पंचायत मेंप्रथम राउंड में पुरुषोत्तम यादव 424 वोट पाकर पहले स्थान पर नर्मदा गुप्ता 411 वोट पाकर दूसरे स्थान पर नेहाल में दे 222 वोट पाकर दूसरे स्थान पर सतीश सोनकर 218 वोट पाकर चौथे स्थान पर तो मंजूर है 212 वोट पाकर पांचवें स्थान परहैं,