आजमगढ़:महाराजगंज की जनता ने श्वेता को चुना अपना नेता
रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ल
महाराजगंज/आजमगढ़:नगर पंचायत महराजगंज की जनता ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्वेता जायसवाल को अपना नेता चुना । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की नूरजहां को 1155 मतों के लंबे अंतराल से पराजित किया ।अध्यक्ष पद हेतु कुल छ: प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे । शनिवार को मतगणना के पश्चात नगर के कुल 11 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी श्वेता को 2811 मत, सपा प्रत्याशी नूरजहां को 1656 मत प्राप्त हुए । बसपा की सरिता यादव 83 मत प्राप्त कर जमानत बचाने में भी बिफल रहीं । भाजपा से बागी निर्दल प्रत्याशी मीना जायसवाल पर 1493 लोगों ने विश्वास जताया तो वहीं सपा की बागी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू देवी के कार्यकाल को ज्यादातर लोगों ने नापसंद करते हुए उन्हें नकार दिया मात्र 492 लोगों ने उन पर विश्वास जताया । पहली बार चुनाव मैदान में उतरी निर्दल प्रत्याशी सुनीता यादव को 547 मत प्राप्त हुए । परिणाम की घोषणा के पश्चात बीजेपी समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था वहीं चुनावी मैदान में पराजित नेताओं और उनके समर्थकों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही थी । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने नगर में पहुंचकर सबसे पहले अपने समर्थकों के साथ बाबा भैरवनाथ के चरणों में शीश झुकाया तथा नगर के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया