Azamgarh news:दबंग दरोगा लाइन हाजिर,महिलाओं के साथ किया था दुर्व्यवहार,अधिकारियों ने खत्म कराया चक्का जाम

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार के दबंग दरोगा (चौकी इंचार्ज) को पुलिस अधीक्षक ने जहां लाइन हाजिर कर दिया है वही दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं दबंग दरोगा ने चौकी के अंदर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके कारण मंगलवार कि सुबह आसपास महिलाओं ने चौकी को घेरकर दरोगा के खिलाफ जहां नारेबाजी की, वही रोड को भी जाम कर दिया था, जनपद के गंभीरपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी गोसाई की बाजार चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी को एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया कारण एक पीड़ित महिला के पिटाई का था।
संबंध में बताया गया है।कि पुलिस चौकी गोसाई की बाजार स्थानीय कस्बे से एक किलोमीटर दक्षिण तरफ आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर ग्राम सभा मई खरगपुर में स्थित है।पुलिस चौकी के ठीक सामने मई खरगपुर की सरोज बस्ती आबाद है उसी सरोज बस्ती की निवासिनी सुशीला पत्नी गुल्लू सरोज गेहूं की सिंचाई के लिए अपने खेत में पानी ले जा रही थी जिसका विरोध करते हुए उसकी पड़ोसन रीना पत्नी हीरा सरोज ने पानी ले जाने से मना किया जिस से झगड़ा शुरू हो गया।सुशीला पत्नी गुल्लू सरोज ने अपनी दो बेटियो संजू और पिंकी के साथ रीना पत्नी हीरा सरोज के खिलाफ सुबह 7:00 बजे तहरीर लेकर पुलिस चौकी गोसाई की बाजार पर पहुंची तहरीर पढ़ने के बाद चौकी प्रभारी ने दूसरे पक्ष की रीना पत्नी हीरा को बुलवाया दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद गाली देते हुए चौकी प्रभारी ने सुशीला पत्नी गुल्लू सरोज और उसकी दोनों बेटियों संजू और पिंकी की पिटाई भी की जिससे सरोज बस्ती के ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस चौकी के सामने बल्ली और लकड़ी लगाकर जाम कर दिये और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रकाश मौर्या मय फोर्स मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करना शुरू कर दिए। थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को दी मौके पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ सदर(सहायक पुलिस अधीक्षक) शक्ति मोहन अवस्थी, सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, थानाध्यक्ष गंभीरपुर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ,मेंहनगर थानाध्यक्ष रानी की सराय थानाध्यक्ष निजामाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज लालगंज कोतवाली प्रभारी देवगांव सहित जनपद के थानों की पुलिस एवं महिला पुलिस पहुंची घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और ग्रामीणों से कहा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी तबजाकर ग्रामीणों ने लगभग 10:30 बजे चक्का जाम समाप्त कियाइस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण सहित पूर्व सांसद लालगंज दरोगा सरोज भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button