बात-बात में परिवार को बड़ा सदमा दे गया किशोर
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रसड़ा के गुदरी बाजार मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह घर में फांसी का फंदा बनाकर किशोर ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि आशीष जायसवाल (16) पुत्र छोटेलाल जयसवाल को किसी गलती पर उसकी मां ने डांट दिया। इससे बाद वह घर के कमरे में छत की हुक में फांसी पर लटक गया। कुछ देर बाद परिजनों की नजर कमरे की तरफ पड़ी तो वह फंदे पर लटक रहा था।
आनन-फानन परिजन उसे फंदे से नीचे उतार कर सीएचसी रसड़ा लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन मृतक का शव लेकर घर चले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आशीष की मां मऊ में होमगार्ड पद पर कार्यरत है