यह चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वाले और मंदिर बनाने वालों के बीच : अमित शाह
This election is between those who shoot at Ram devotees and those who build temples: Amit Shah
बांदा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले और श्रीराम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है।
बांदा, 18 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले और श्रीराम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है।
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बांदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव सांसद बनाने का नहींं है, यह चुनाव, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले और श्रीराम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है। यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, रामभक्तों पर कारसेवकों पर गोली चला दी, सरयू खून से लाल हो गई, आज वही लोग आपसे वोट मांगने निकले हैं।
उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी, राहुल बाबा, सोनिया जी सबको राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन ये लोग नहीं गए, क्योंकि ये अपने वोट बैंक से डरते हैं। इन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
अमित शाह ने कहा कि जब पत्रकारों ने इंडी अलायंस वालों से पूछा कि आपका प्रधानमंत्री प्रत्याशी कौन है, तो उन्होंने कहा, हम बारी बारी से बन जाएंगे। अरे राहुल बाबा, ये परचून की दुकान नहीं है, ये इतना बड़ा देश है। देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूरा घमंडिया गठबंधन परिवारवादियों का गठबंधन है, ये अपने बेटे-बेटियों के लिए काम करते हैं। शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। सोनिया जी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। पूरे बुंदेलखंड में सपा के जमाने में बड़े-बड़े गुंडों का राज था, गैंग चलती थीं, अपहरण होते थे, फिरौती ली जाती थी, पूरे यूपी में दंगे होते थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2017 में आपने भाजपा सरकार बनाई, योगी जी मुख्यमंत्री बने और उन्होंने यहां के सारे गुंडों को सीधा कर दिया।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को तोड़ना चाहती है। उनके नेता कहते हैं कि दक्षिण भारत और उत्तर भारत, देश के 2 हिस्से कर दीजिए। मैं बताना चाहता हूं कि मोदी जी फिर से आने वाले हैं और मोदी जी के रहते भारत को कोई तोड़ नहीं सकता।