आजमगढ़:आशीष सिंह व चंद्रशेखर यादव ने जनसम्पर्क कर भजपा प्रत्यासी निरहू को जिताने के लिए किया अपील
Ashish Singh and Chandrashekhar Yadav conducted public relations and appealed for election of BJP candidate Nirhu
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ सदर लोकसभा के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के हरैया विकासखंड में दर्जनों गांव का जनसंपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को भारी मतों से विजई बनाने का निवेदन किया।
जनसंपर्क कार्यक्रम में सगड़ी विधानसभा के लाटघाट ,महुला, गंगापुर,गांगेपुर, भुसावल,पोखरा, हाजीपुर, भदौरा, देवरा खास राजा,साहडीह, सोनौरा ,हैदराबाद, रौनापार, बेलकुंडा आदि गांव के मतदाताओं से संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को जीताने के लिए सघन संपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, समाज सेवी आशीष सिंह ,उमेश यादव प्रधान संघ अध्यक्ष हरैया, ग्राम प्रधान अमीर चंद यादव, ग्राम प्रधान मानसिंह पटेल ,ग्राम प्रधान सईदुल अहमद ,ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, ग्राम प्रधान रमेश यादव, ग्राम प्रधान मुकेश प्रजापति आदि लोगों ने बृहद जनसंपर्क किया ।ग्रामीणों को अपने जनसंपर्क में कहा की 25 तारीख को मतदान में सुबह पहुंचकर राष्ट्र हित में मतदान करें।
भाजपा के युवा तुर्क नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नीतियों पर भी प्रकाश डाला।
जनसंपर्क करते हुए आशीष सिंह समाजसेवी व चंद्र शेखर यादव ने कहा कि 19 मई को मेहनगर में होने वाली जनसभा में सभी लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों से सुने।