उमेश कुशवाहा बोले, ‘एक-एक दिन में हमारे नेता एक लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटते हैं’
'Our leaders distribute more than 100,000 appointment letters in a day,' says Umesh Kushwaha.
पटना; लोकसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी चुनावी सभाओं में कहते नजर आते हैं कि रोजगार और नौकरी पर बात होगी।
पटना, 19 मई। लोकसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी चुनावी सभाओं में कहते नजर आते हैं कि रोजगार और नौकरी पर बात होगी।
इसी बीच चुनाव प्रचार में जाते समय जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जो कहते हैं, वही करते भी हैं।
उनसे पत्रकारों ने पूछा कि इस बार कहा जा रहा है कि बिहार में 5 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। इस पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है। हमारे नेता के नेतृत्व में एनडीए की सरकार यहां चल रही है। उन्होंने 2020 में दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार सृजन करने की घोषणा की थी। उसी के तहत नौकरियां दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि एक-एक दिन में हमारे नेता एक लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटते हैं। लालू फैमिली पार्टी से तो पूछिए उन्होंने पांच-पांच विभाग अपने पास रखे, कौन से काम किए? उनके माता-पिता के शासनकाल में 15 वर्षों में क्या उपलब्धि हासिल हुई, ये तो बताएं।