आजमगढ़:तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh: Accused arrested with dagger cartridge
रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़: गंभीरपुर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रपाल यादव अपनी टीम के साथ सोमवार को रसूलपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक लगभग 25 वर्षीय युवक मोटरसाइकिल से आ रहा था पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया तो गाड़ी के स्पीड और बढ़ा दिया जिसे उपस्थित पुलिस कर्मियों ने दौडाकर पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके जेब में एक नाजायज 315 बोर तमंचा और जिंदा कारतूस मिला
नाम पता पूछने पर अपना नाम रिंकू यादव पुत्र रामचंद्र यादव ग्राम बेलवार पार थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसका आपराधिक इतिहास जनपद सहित अन्य जनपदों में दर्जनों मुकदमा पंजीकृत है जिसे गंभीरपुर पुलिस ने आर्म एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।