Azamgarh news:तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन कार्यक्रम का सत्र समापन संम्पन्न
रिपोर्ट:सौरभ उपाध्याय
आजमगढ़:यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), आजमगढ़ में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन पर आधारित तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि दिनांक 10.04.2023 से चलाया जा रहा था का समापन सत्र संम्पन्न हुआ | उक्त कार्यक्रम में 30 महिला प्रतिभागी जो की आजमगढ़ जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों से चयनित थीं, को साक्षात्कार के माध्यम से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश दिया गया | यह रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण विकास मन्त्रालय, भारत सरकार की तरफ से पूरे भारत वर्ष में सभी जनपदों के अग्रणी बैंकों के माध्यम से संचालित किये जा रहे हैं | इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार का उद्देश्य बेरोजगार युवक – युवतियों को विभिन्न सेवा क्षेत्र, निर्माण क्षेत्र, तथा कृषि क्षेत्र से सम्बंधित कार्यों में हुनरमंद बनाकर रोजगार का सृजन करना है | उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में आज संस्था के निदेशक श्री राकेश कुमार सक्सेना, सीनियर फैकल्टी श्री चंद्रेश कुमार पाठक, श्री विजय शंकर पाण्डेय, कार्यालय सहायक श्री प्रांजल सिंह, तथा प्रतिभागियों का आंकलन एवं मूल्यांकनकर्ता श्री ह्रदय नारायण भारती तथा श्रीमती नीरज पाण्डेय उपस्थित रहें |